ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में “कलरव”की गूंज 11 अगस्त को एक बार फिर सुनाई देगी। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत देश भक्ति की थीम पर आधारित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई लोक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में होने वाला यह कार्यक्रम शाम चार बजे से 6.15 बजे तक चलेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की संयुक्त पहल पर ग्रेटर नोएडा में कल्चरल प्रोग्रामों की श्रृंखला कलरव का आयोजन किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने बताया कि आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभक्ति की थीम पर कलरव का आयोजन होगा। आगामी 11 अगस्त को शाम 4:00 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह इस कार्यक्रम का आगाज करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मशहूर कथक नृत्यांगना भाग्यश्री रॉय अपनी टोली की सदस्या महक राजपूत, खुशी राजपूत, मुस्कान राजपूत और जिबा चोंकर के साथ के साथ कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी।
उनके बाद मशहूर लोक गायिका वंदना मिश्रा की मधुर आवाज में लोकगीतों की गूंज सुनाई देगी। इस कार्यक्रम में भारतेंदु नाटक एकेडमी की तरफ से देश भक्ति से ओतप्रोत नाटक का मंचन किया जाएगा। अंत में प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह की तरफ से इन कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है।बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस बारे में सीईओ सुरेन्द्र सिंह कहना है कि ऐसे आयोजनों से आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बने ग्रेटर नोएडा सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा। इससे ग्रेटर नोएडा की पहचान एक कंप्लीट सिटी के रूप में भी हो सकेगी। उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर लुत्फ उठाने की अपील की है। बता दें, कि इससे पहले बीते मार्च माह में ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में कलरव कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।