टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 नवंबर, 2024): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर टेस्टिंग के लिए सिर्फ 72 घंटे बचे हैं। इसके बाद, 15 नवंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक एयरपोर्ट के रनवे पर कई एयरलाइंस के खाली विमान उतरेंगे।
इस टेस्टिंग के दौरान, एयरपोर्ट के रनवे पर विभिन्न प्रकार के विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की जाएगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट के नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन सिस्टम और अन्य महत्वपूर्ण सिस्टमों की भी जांच की जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए जरूरी लाइसेंस का आवेदन और रनवे की टेस्टिंग 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर तीन प्रकार के एयरक्राफ्ट रनवे पर उतरेंगे, जिनमें यात्री और क्रू मेंबर भी मौजूद रहेंगे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 से व्यावसायिक उड़ानें शुरू होगी। पहले दिन में कुल 30 उड़ानें संचालित की जाएंगी, जिसमें 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो उड़ानें शामिल होंगी। पहली फ्लाइट्स सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरेंगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 नवंबर 2021 को शिलान्यास किया गया था। इस एयरपोर्ट का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जब यह पूरी तरह से चालू हो जाएगा तो यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।