टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 नवंबर 2024): उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। सेंट्रल नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों की 24 पुलिस चौकी के इंचार्ज बदल दिए गए हैं। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाना है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा इस फेरबदल से संबंधित आदेश जारी किए गए हैं।
नए चौकी इंचार्ज की नियुक्तियां
इस फेरबदल में कई दरोगाओं को पहली बार चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। नए नियुक्त किए गए चौकी इंचार्जों में प्रमुख नामों में योगेश कुमार, जो अब फेस-2 कोतवाली में नियुक्त किए गए हैं, और देशपाल सिंह, जिन्हें ईकोटेक-3 चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, सतेंद्र कुमार को थाना सेक्टर-63 और पंकज कुमार को एनएसईजेड चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
अन्य प्रमुख फेरबदल
मोहित बालियान को चौकी इंचार्ज सेक्टर-85 (थाना फेस-2) बनाया गया है, जबकि उदित सिंह को टीपी नगर (थाना फेस-3) का चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। आशुतोष पाण्डेय को गढ़ी चौखंडी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बृजपाल सिंह को बिसरख थाना क्षेत्र के जलालपुर चौकी का प्रभारी और मानेंद्र सिंह को चिपायाना चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, लोकेंद्र सिंह को छपरौली चौकी और अंकित तरार को औद्योगिक क्षेत्र, बादलपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। धनंजय सिंह को धूममानिकपुर चौकी और पुष्पेंद्र सिंह को दुजाना चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
मुकुल यादव को औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि अजय कुमार को एस्टर चौकी (थाना बिसरख) का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। राधेश सक्सेना और शिव सिंह को फेस-2 कोतवाली भेजा गया है, वहीं अरविंद कुमार और प्रमोद कुमार को फेस-3 थाने में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, आनंद कुमार, रोहित कुमार, नीरज शर्मा, रोहित कुमार आर्य और दिनेश कुमार सोलंकी को बिसरख थाना और बादलपुर थाने में तैनात किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर में हुए इस पुलिस फेरबदल से यह स्पष्ट होता है कि जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। नए चौकी इंचार्जों के द्वारा कार्यभार संभालने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।