सेवा में ,
श्री दीपक अग्रवाल ,
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ,
ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ,
ग्रेटर नॉएडा।
विषय : सेक्टर बीटा १ में साफ़ सफाई सन्दर्भ में
सेक्टर बीटा १ के निवासी सफाईकर्मियों की कार्य करने के तरीके से बहुत परेशान है। सेक्टर में झाड़ू लगाने के बाद कूड़े को शाम तक के लिए ऐसे ही छोड़ दिया जाता है जिससे पूरे दिन इकट्ठा किये हुए पत्ते एवं अन्य कूड़ा उड़ता रहता है। झाड़ू भी बहुत जल्दबाज़ी में लगाया जाता है और सेक्टरवासियों द्वारा कहने पर रूखा सा जवाब दिया जाता है और कोई भी सुनवाई नहीं होती है। कूड़े समय पर हटाने का प्रबंध नियमित होना चाहिए। रिलायंस फ्रेश के पास जनसुविधा केंद्र की बिलकुल भी साफ़ सफाई नहीं होती जिससे मार्किट में आने वाले लोगो को असुविधा होती है। इन सब के बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है परन्तु कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती।
महोदय से निवेदन है की सम्बंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को निर्देश जारी करें की सेक्टर की साफ़ सफाई में लापरवाही न बरती जाए। सेक्टरवासी इस समस्या से काफी समय से जूझ रहे है। आपकी महती कृपा होगी।
सधन्यवाद,
हरेंद्र भाटी ,
एक्टिव सिटीज़न टीम
ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर