आर्बिटेशन विवादों के निस्तारण के लिए आयोजित विशेष लोक अदालत में कुल 91 वादों का किया गया निस्तारण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (07/08/2022): उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में दिनांक 06.08.2022 को जनपद न्यायालय, गौतमबुद्धनगर में किया गया। जिसमें विभिन्न जिला न्यायालयों द्वारा कुल 91 वादों का निस्तारण किया गया।

प्रभारी सचिव, पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर सुशील कुमार द्वारा न्यायालयवार प्राप्त विवरण के अनुसार बताया गया कि जिला जज अवनीश सक्सेना द्वारा 06 वाद, पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय अनुपम कुमार द्वारा 24 वाद, अपर जिला जज प्रथम प्रदीप कुमार द्वारा 07 वाद, अपर जिला जज द्वितीय ज्योतषना सिंह द्वारा 04 वाद, अपर जिला जज पंचम मोना पवार द्वारा 25 वाद, अपर जिला जज/विशेष न्यायधीश पोक्सों प्रथम डा अनिल कुमार सिंह द्वारा 03 वाद, अपर जिला जज/एफटीसी प्रथम रणविजय प्रताप सिंह द्वारा 13, अपर जिला जज/एफटीसी द्वितीय राजीव कुमार वत्स द्वारा 09 वाद निस्तारित किया गया। उपरोक्तानुसार विशेष लोक अदालत में कुल 91 मामलों का निस्तारण किया गया।।

Share