भाकियू कार्यकर्ताओं ने अवर अभियंता को बनाया बंधक, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27/07/2022): विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान करने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जहांगीरपुर स्थित बिजलीघर पर हंगामा किया। देर शाम तक अवर अभियंता को बंधक बनाकर रखा। किसी भी सक्षम अधिकारी के नहीं पहुंचने पर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है।

संगठन के राष्ट्रीय सचिव‌ जयकुमार ने बताया कि जहांगीरपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता द्वारा नए विद्युत संयोजन मांगने पर लोगों को परेशान किया जाता है। और सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। संगठन के कार्यकर्ता ने मंगलवार को जहांगीरपुरी विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे तथा हंगामा के बाद अवर अभियंता को बंधक बना लिया।

आगे उन्होंने बताया कि करीब 5 माह पूर्व उपकेंद्र पर तैनात एक संविदाकर्मी की लाइन पर काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद से संगठन द्वारा धरना किया गया था धरने पर पहुंचे सक्षम अधिकारियों ने मृतक संविदाकर्मी के परिवार को 5 लाख रूपये की आर्थिक मदद देने का आश्वासन किया था। लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार को मात्र डेढ़ लाख की आर्थिक मदद सहायता मिली है।

Share