ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निर्मित भवनों का ड्रा 22 व 23 मार्च को, टेन न्यूज़ पर देखें सीधा प्रसारण

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निर्मित भवनों की योजना में आवेदन करने वाले आवेदकों का इंतजार अब जल्द खत्म होने जा रहा है। प्राधिकरण आगामी 22 व 23 मार्च को इन भवनों के लिए ड्रा निकालेगा। 22 मार्च को ज्यू वन व टू और 23 मार्च को ज्यू थ्री के निर्मित भवनों का ड्रा होगा। दोनों दिन ड्रा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से मैनुअली शुरू होगा। जिन आवेदकों ने एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुना है, पहले उनके आवेदनों के बीच ड्रा होगा। उसके बाद किस्तों पर भुगतान का विकल्प चुनने वाले आवेदकों के बीच ड्रा होगा।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विगत वर्ष नवंबर में सेक्टर ज्यू वन, टू व थ्री में 120 व 200 वर्ग मीटर के 113 निर्मित भवनों की योजना लांच की थी। सेक्टर ज्यू वन में 200 वर्ग मीटर के 12 भवन, ज्यू टू में 120 वर्ग मीटर के 15 और ज्यू थ्री में 120 वर्ग मीटर के 86 भूखंड हैं। इन निर्मित भवनों के लिए ड्रा लंबित था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर आवासीय संपत्ति विभाग ने 22 व 23 मार्च को ड्रा कराने की तिथि तय कर दी है। 22 मार्च को सेक्टर ज्यू वन के 200 वर्ग मीटर के 12 भवन और ज्यू में 120 वर्ग मीटर के 15 भवनों का ड्रा होगा, जबकि 23 मार्च को 120 वर्ग मीटर के 86 भवनों का ड्रा होगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक संपत्ति आरके देव ने बताया कि आवेदकों की सूची 21 मार्च तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर अपलोड कर दी जाएगी। ये सभी भवन पहले से बने हुए हैं। जिन आवेदकों ने आवेदन में एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प चुना है उनको ड्रा में पहले शामिल किया जाएगा। उसके बाद ही किस्तों पर भुगतान का विकल्प चुनने वालों के बीच ड्रा होगा। आवेदनकर्ताओं की पर्ची ड्रम में डाली जाएगी। उसमें से प्रथम पर्ची निकालकर देखा जाएगा कि आवेदक ने प्रथम विकल्प किस निर्मित भवन को चुना है। अगर वह भूखंड पहले आवंटित हो चुका है तो आवेदक की तरफ से दिए गए दूसरे विकल्प को देखा जाएगा। अगर दूसरा प्लॉट भी आवंटित हो चुका है तो तीसरा विकल्प को देखा जाएगा। ड्रा में 12 से 14 साल के दो स्कूलों के छात्र पर्ची निकालेंगे। ड्रा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। महाप्रबंधक आरके देव ने सभी आवेदकों से ड्रा में शामिल होने की अपील की है।

एक मंजिला भवनों का ब्योरा

सेक्टर एरिया भवनों की संख्या कीमत
ज्यू वन 200 12 82.91
ज्यू टू 120 15 58.99
ज्यू थ्री 120 86 58.99

इस ड्रा का प्रसारण टेन न्यूज़ यूट्यूब चैनल व टेन न्यूज़ फेसबुक पर किया जाएगा |

Share