ड्रोन टेक्नोलॉजी के प्रमुख केन्द्र के तौर पर जाना जाएगा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय: कुलपति (डॉ०) रवीन्द्र कुमार सिन्हा

आज 21 मार्च 2022 को ग्रेटर नोएड़ा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा “सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स इन ड्रोन टेक्नोलॉजी” स्थापित करने का निर्णय लिया गया । इसकी घोषणा करते हुये विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने विश्वास व्यक्त किया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय शीघ्र ही ड्रोन सम्बन्धित शोध एवं तकनीकी विकास के एक प्रमुख केन्द्र के रूप में पहचान बनायेगा ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो० (डॉ०) एन० पी० मेलकानिया, आई० ए० एस ० सी० सेक्टर स्किल काउन्सिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रजेश कुमार पोद्दार , आई ० ए ० एस ० सी ० के सलाहकार डॉ ० बाबूलाल, ओमनीप्रजेन्ट रोबोट टेक्नालॉजी प्राईवेट लिमिटेड़ के संस्थापक आकाश सिन्हा भी उपस्थित रहे ।

स्थापित ड्रोन सेन्टर में ड्रोन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों के अनुरूप कार्यक्रम चलाये जायेगें । साथ ही यहाँ ड्रोन आधारित शोध एवं तकनीकी विकास की गतिविधियां प्रारम्भ की जायेंगी । इससे न केवल गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को अपितु उत्तर प्रदेश सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के छात्रों को भी ड्रोन के क्षेत्र में नवाचार सहित शिक्षण एवं प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होंगे । विश्वविद्यालय ने डा ० राजेश मिश्रा को सेन्टर के संचालन हेतु गठित कोर समूह का अध्यक्ष तथा डा ० नावेद जफर रिजवी को इसका समन्वयक नियुक्त किया है । डॉ ० मनमोहन सिंह शिशौदिया, डॉ ० ओमवीर सिंह, डॉ ० नवीन कुमार एवं डॉ ० विमलेश कुमार राय इस कोर समूह के सदस्य होंगे ।

Share