बड़ी खबर: यमुना प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास लाॅन्च की 361 आवासीय प्लॉट की स्कीम

Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (5 जुलाई, 2024): यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि आज यमुना प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट (Residential Plot) की स्कीम लॉन्च‌ की है। यह स्कीम आज 5 जुलाई से शुरू और 5 अगस्त तक स्कीम चालू रहेगी और 20 सितंबर को ड्रा के माध्यम से आवंटन किया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) और फिल्म सिटी (Film City) के आसपास सेक्टर 16, 18, 20 और 22डी में आवासीय प्लाट स्कीम लॉन्च‌ की है। इस स्कीम में कुल 361 प्लॉट है, जिसमें किसानों के लिए 63, कार्यात्मक उद्योग के लिए 18 और सामान्य श्रेणी के लिए 280 प्लाट है। इन स्कीम में 120 वर्ग मीटर के 84 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर के 77 प्लॉट, 200 वर्ग मीटर के 3 प्लॉट, 300 वर्ग मीटर के 131 प्लॉट, 500 वर्ग मीटर के 40 प्लॉट, 1000 वर्ग मीटर के 18 प्लॉट और 4000 वर्ग मीटर के 8 प्लॉट हैं। ये आवासीय प्लाट स्कीम आज 5 जुलाई से शुरू हो गई है और 5 अगस्त तक इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं और ड्रा के माध्यम से 20 सितंबर तक प्लाटों का आवंटन किया जाएगा।

 

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share