Police की बड़ी सफलता : 22 लाख के अवैध गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (5 जुलाई, 2024): गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) ने बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें सीआरटी/स्वाट-2 टीम (CRT/SWAT-2 Team) व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस (Station Expressway Police) के संयुक्त प्रयास से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 03 आरोपियों को 60 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब 22 लाख रूपये बताई जा रही है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया बुधवार को सीआरटी/स्वाट-2 टीम व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस के संयुक्त प्रयास से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 3 आरोपी पंकज नेगी, विशाल सिंह और गोलू कुमार को छपरोली गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इस पूरे गैंग का सरगना गोलू कुमार है। गोलू कुमार पहले भी अपराध मे जेल जा चुका है, जेल से छूटने के पश्चात यह पुनः बिहार जाकर एव अपना दूसरा संगठन बनाकर अपराध में सलिप्त हुआ।

छोटी मात्रा मे अवैध गाँजा छुपाकर जगह जगह करते हैं सप्लाई

पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी गोलू ने बताया कि हम लोग एक साथ ट्रक आदि मे माल न लाकर छोटी छोटी मात्रा मे ट्रेन मे बस के माध्यम से अवैध गाँजा छुपाकर जगह जगह सप्लाई करते है। यह गाँजा तनकू, उडीसा व आन्ध्रप्रदेश बार्डर से लाते है और पिठ्ठू बैग मे नीचे की तरफ आवैध गांजा के पैकेट भर लेते है। और उसके बैग के ऊपर पहनने के कपडे आदि भर लेते है जिससे की जल्दी से कोई पकड नही पाता है। यह गांजा उच्च क्वालिटी का है जिसे कई महीनो तक सुखा कर दबा कर कपड़ों में रखने के पश्चात बाजार मे बेचने के लिये लेकर निकलते है।

उडीसा और आन्ध्रप्रदेश के इलाको में तैयार करते हैं गांजा

उडीसा और आन्ध्रप्रदेश के इलाको मे तथा पर्वतीय क्षेत्रो मे पाये जाने वाले विशेष पत्तियो को बार बार उलट पलट कर सुखाकर दबाकर एवं उसमे एक विशेष रासायनिक परिवर्तन कर तैयार कराया जाता है कि जिससे कि इसकी मादक क्षमता कई गुना बढ जाती है। एव इसलिये इसकी माँग अधिक होने के कारण इसकी कीमत भी सामान्य गाँजे से कई गुना अधिक हो जाती है। साथ ही गोलू ने यह भी बताया कि बरामद गाँजे की बाजार कीमत लगभग 22 लाख रूपये है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share