टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26/07/2022)
यमुना प्राधिकरण ने किसानों के 7% आबादी भूखंड प्रकरणों का निस्तारण शुरू कर दिया है। सोमवार को खेरली भाव गांव के 475 आबादी भूखंड प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया। प्राधिकरण इनकी सूची प्रकाशित कराकर आपत्ति आमंत्रित करेगा। इसके निस्तारण के बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी। दिसंबर तक किसानों को उनके भूखंडों पर भौतिक कब्जा दे दिया जाएगा।
खेरली भाव गांव में भूखंड प्राधिकरण 2013 में ही आवंटित कर चुका था। शेष प्रकरण निलंबित थे। इनके निस्तारण को लेकर किसान संगठन प्राधिकरण से लगातार मांग कर रहे थे।
यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को रौनीजा गांव के 492 प्रकरण व बुधवार को कादलपुर गांव के 147 प्रकरण पर सुनवाई कर निस्तारण किया जाएगा। इन तीनों गांव की जमीन से सेक्टर-24, 24ए,22डी, सेक्टर-20, सेक्टर-22 शामिल है।
खेरली भाव गांव में 7% आबादी भूखंड के रूप में 412.75 हेक्टेयर, रौनीजा गांव में करीब 285 हेक्टेयर और कादलपुर गांव में 113 हेक्टेयर जमीन भूखंड के रूप में आवंटित की जाएगी।
प्राधिकरण के क्षेत्र गांव फतेहपुर अट्टा, अट्टा गुजरान, जगनपुर अफजलपुर, औरंगपुर के लीजबैक प्रकरण निस्तारित हुए हैं।