“रोटी सेंकने के साथ सरकार की कुर्सी हिलाना भी जानते हैं”, महिलाओं ने संभाली किसान आंदोलन की कमान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 नवंबर 2024): किसानों का धरना प्रदर्शन आज 29 नवंबर को पांचवें दिन भी यमुना प्राधिकरण पर जारी रहा, आज प्रदर्शन की कमान महिलाओं ने संभाली और महिलाओं में हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं होता तब तक हम प्राधिकरण के गेट से नहीं हटेंगे हम अपना चूल्हा यही चलाएंगे हम रोटी सेकने के साथ-साथ सरकार की कुर्सी हिलाने का भी दम रखते हैं।

आज पांचवे दिन संयुक्त किसान मोर्चे की पंचायत की अध्यक्षता तिलक देवी एवं संचालन रईसा बेगम ने किया। विमल शर्मा, निर्मला खटाना, पवन नागर, राज बती, कमलेश, क्रांति नागर, जोगेंद्र, पूनम, रीना, गीत, पूजा, सविता,सरिता, बबीता, ललिता, सन्नो देवी, सरोज, संतरा, केला, बर्फी, संतरा देवी, सुनीता देवी, कृष्णा किरण, देवी अंजू , सीमा, राजेश्वरी अन्य सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहे।

गौतमबुध नगर के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 25 नवम्बर से तीनों प्राधिकरण नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहें पहले दिन 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट से यह धरना प्रदर्शन शुरू किया, जिसमें किसान नेता राकेश टिकट भी किसानों के समर्थन में पहुंचे थे और तीन दिन लगातार वहां धरना प्रदर्शन के बाद चौथे दिन 28 नवंबर से यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन के लिए करने पहुंचा और तीन दिन लगातार वही धरना प्रदर्शन करने के बाद 2 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण और‌ दिल्ली पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

किसानों की प्रमुख मांगें

किसानों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और सरकार की नीतियां उनके हकों का हनन कर रही हैं। किसान नेता पवन खटाना ने बताया कि:

1. 10% विकसित भूखंड का अधिकार किसानों को तुरंत दिया जाए।

2. नया भूमि अधिग्रहण बिल लागू किया जाए।

3. हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए शासनादेश जारी किया जाए।

हालांकि भूमि अधिग्रहण विधेयक को लागू करना उत्तर प्रदेश सरकार के हाथ में है, ये मांगे नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है। और यह मैं मांगे यह सभी मांगे उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share