Greater Noida News: बिसरख पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01 सितंबर 2024): बीती रात थाना बिसरख पुलिस (Bisrakh Police Station) और लूट एवं छिनैती करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस (Police) ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। बता दें कि दोनों बदमाशों के खिलाफ चोरी के मुकदमे दर्ज हैं और दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद आदि जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया (ADCP Central Noida Hridesh Katheria) ने जानकारी देते हुए बताया कि 31अगस्त को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिया, जिन्हें चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया किन्तु वह नहीं रुके और तेज रफ्तार से 6 प्रतिशत वैभव हैरीटेज की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति 6 प्रतिशत रोड़ किनारे बने पार्क के पास मोटरसाइकिल को रोककर दोनों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

आगे एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया इस पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश सचिन कुमार निवासी हौजदार गढी, थाना बाबूगढ, जिला हापुड वर्तमान पता बागू विजय नगर, जिला गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष और गौरव गौतम वर्तमान निवासी हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, दिल्ली मूल पता ग्राम व थाना सरधना, जिला मेरठ उम्र 32 वर्ष को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशो के कब्जे से 02 अवैध तमंचे-कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल रजि0नं0 डीएल 5 एसबीबी 6296, लूटी हुई 02 पीली धातु की चेन बरामद हुई है।

घायल बदमाशों के द्वारा पूछताछ में बताया कि हम दोनो चेन स्नैचिंग की घटनाएं दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद आदि जनपदों में करते है। इनके के खिलाफ कई जनपदो में आपराधिक मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share