डीपीएस ग्रेटर नोएडा में ‘स्कॉलर डे’ का आयोजन

26 जुलाई। ग्रेटर नोएडा। ‘स्कॉलर डे’ जैसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार कर उन्हें सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचाते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से उनका उत्साह बढ़ता रहता है। इस अवसर पर विद्यालय में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गीत, संगीत, नृत्य और नाटिका ने दर्शकों मन मोह लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण ‘ऑर्केस्ट्रा’ और ‘अनेकलव्य : गाथा अनंत आशाओं की’ की मंचीय प्रस्तुति रही।

सम्मान–समारोह में अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए दसवीं तथा बारहवीं के 350 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में से 60 बच्चों को ट्रॉफ़ी, 4 बच्चों को मैडल, 122 बच्चों को फ़ोर स्टार, 30 बच्चों को स्कॉलर ब्लेज़र, 95 बच्चों को टू स्टार और 37 बच्चों को वन स्टार देकर मुख्य अतिथि आईपीएस श्रीमान दिलीप त्रिवेदी(रिटायर्ड), सदस्य, मैनेजिंग कमिटी ऑफ़ डीपीएस,  ग्रेटर नोएडा तथा श्रीमान अनुराग त्रिपाठी (आईआरपीएस) सेक्रेटरी सीबीएसई सहित अन्य गणमान्य अतिथियों जैसे श्रीमती निष्ठा त्रिपाठी, डॉ. सुरभी श्याम दलेला ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या अवस्थी ने अभिभावकों का भी अभिनन्दन किया और बच्चों को शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अनुराग त्रिपाठी(आईआरपीएस) ने सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को वर्तमान तकनीकी क्षेत्र में सजग रहना चाहिए और रटंत प्रणाली की जगह समझने पर बल देना चाहिए। विशेष अतिथि दिलीप त्रिवेदी ने इस अवसर पर विद्याथियों  को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि सफलता की ऊँचाइयों को छूने का जज़्बा मन में लेकर चलने के साथ–साथ अपना पूरा ध्यान स्वाध्याय तथा चहुँमुखी विकास पर रखना चाहिए।

समारोह के अंत में उप प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share