गौतमबुद्ध नगर में सर्दी का सितम जारी, जिलाधिकारी ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 जनवरी 2024): गौतमबुद्ध नगर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठिठुरन बढ़ने से लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है। नोएडा समेत पूरे एनसीआर में तापमान दस डिग्री से भी कम है। वहीं मौसम को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्कूलों की छुट्टियों की अवधि बढ़ा दी है। अब कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने यह आदेश 06 जनवरी को जारी किया है।

आपको बता दें कि जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और साथ ही बर्फीली हवाएं भी चल रही है। मौसम के सितम को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ाने के आदेश दिए हैं। ठंड की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में अब 14 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी।।

Share