ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर के न्यू दादरी व खुर्जा के बीच जल्द दौड़ेगी मालगाड़ियां, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25/07/2022): ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) का न्यू दादरी व खुर्जा के बीच का 50 किलोमीटर लंबा सेक्शन 10 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इस पर कानपुर से न्यू दादरी के बीच 15 अगस्त तक मालगाड़ियां दौड़ने लगेगी।

न्यू दादरी पर ही वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का भी अंतिम स्टेशन है। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर दादरी से खुर्जा के बीच एक सेक्शन पर काम जारी है। नई दिल्ली- हावड़ा रेल लाइन पर मेगा ब्लॉक 2 अगस्त को लिया जाएगा।

10 अगस्त से कानपुर व न्यू दादरी के बीच 400 किलोमीटर का सेक्शन शुरू करने को ईडीएफसी के इंजीनियर जुटे हैं। वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू दादरी से हरियाणा के पृथला का सेक्शन व ईडीएफसी का खुर्जा-न्यू दादरी सेक्शन का उद्घाटन 15 अगस्त को होगा।

Share