विधायक ने किया दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण

विधायक ने किया दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण निरिक्षण के दौरान कई डॉक्टर व कर्मचारी मिले डयूटी से नदारद विधायक ने सीएमओ को फोन कर दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने गुरूवार सुबह 8ः30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर कई डॉक्टर व कर्मचारी डयूटी से नदारद पाए गए। वहीं होम्योपैथिक हॉस्पिटल पूरी तरह से बंद मिला। ऐसे में विधायक तेजपाल नागर ने मौके से ही सीएमओ डॉक्टर अभिनव भार्गव को फोन कर कड़े शब्दों में विधान सभा एरिया के सभी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में भ्रष्टाचारियों का शासन समाप्त हो चुका है। इसलिए सभी कर्मचारी व अधिकारी सुधर जाएं और समय से डयूटी पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल की इन व्यवस्थाओं से माननीय स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया जाएगा।बताते चलें कि गुरूवार सुबह भाजपा के दादरी विधायक तेजपाल नागर पूरे दल बल के साथ दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर बिंदू चतुर्वेदी, प्रज्ञा वर्मा, ममता शर्मा, आर. के. मिश्रा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरूण कुमार, नेत्र रोग सहायक राजेश कुमारी आदि सभी लोग डयूटी से नदारद मिले। इसी दौरान जय हो सामाजिक संस्था के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल में तैनात डॉक्टर नगमा अंजूम के बारे में जानकारी दी। जोकि अपने को सपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अहमद हसन की रिश्तेदार बताकर पिछले लगभग तीन वर्षों से घर बैठे वेतन पा रही हैं। जिसपर विधायक तेजपाल नागर आग बबूला हो गए और उन्होंने मौके से ही सीएमओ डॉक्टर अभिनव भार्गव को फोन करते हुए व्यवस्थाओं को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश से भ्रष्टाचारियों का शासन समाप्त हो चुका है। इसलिए अधिकारी भी अब भ्रष्टाचारियों से रिश्ते निभाना बंद कर दें। उन्होंने सीएमओ से कहा कि तत्काल प्रभाव से दादरी एरिया के सभी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों के अटेचमेंट निरस्त करते हुए उन्हें उनकी मूल तैनाती पर भेजते हुए यहां के अस्पतालों की व्यवस्था को दुरूस्त करें। उन्होंने कहा कि वो अस्पतालों की इस लचर व्यवस्था को लेकर जल्द ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान जब वो होम्योपैथिक अस्पताल के भवन पर पहुंचे तो लगभग 10 बजे भी ताला लगा मिला। इसी दौरान होम्योपैथिक अस्पताल के फार्मासिस्ट विनोद मौके पर पहुंच गए। जिन्हें विधायक ने अस्पातल समय से पहुंचने की हिदायत दी। विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि दादरी रूपवास बाइपास को लेकर एनटीपीसी जीएम से मुलाकात करेंगे। इसके बाद स्कूलों में फीस वृद्धि, पाठयक्रम एवं यूनीफार्म आदि की समस्याओं को लेकर डीएम एन.पी. सिंह से भी मुलाकात करेंगे।

Share