नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक नहीं बसेगे आवासीय सेक्टर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19/07/2022): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक आवासीय सेक्टरों को नहीं बसाया जाएगा। एयरपोर्ट के कारण होने वाली ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2041 में आवासीय सेक्टर को नोएडा एक्सपोर्ट से दूर नियोजित करने का सुझाव दिया है। और आवासीय सेक्टरों के स्थान पर एयरपोर्ट के नजदीक औद्योगिक सेक्टर विकसित किए जाएंगे।

जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। और 2024 में यहां से यात्री सेवाएं शुरू होगी। यमुना प्राधिकरण मास्टर प्लान 2041 तैयार कर रहा है इसमें पहले एयरपोर्ट के नजदीक आवासीय सेक्टरों को प्रस्तावित करने की योजना थी। लेकिन प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह ने इसमें बदलाव का सुझाव दिया है। मास्टर प्लान 2041 में 4 से 6 आवासीय सेक्टर विस्थापित हो चुके हैं।

मास्टर प्लान 2021 में नियोजित आवासीय सेक्टरों की दूरी एयरपोर्ट से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। इसलिए मास्टर प्लान 2041 में भी आवासीय सेक्टरों को एयरपोर्ट 10 किलोमीटर दूरी पर रखने की योजना है। इसी साथ ही एयरपोर्ट के आसपास इमारतों की अधिकतम ऊंचाई 24 मीटर से अधिक प्रतिबंधित है।

Share