यूपी रेरा के अनुसार प्रथम छमाही पंजीकरण में आवेदकों की संख्या में 25 फीसदी लोगों की हुई वृद्धि

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19/07/2022): उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) में 125 बिल्डर परियोजनाओं के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आए हैं।

रेरा अधिकारी के अनुसार वर्ष 2021 की प्रथम छमाही की तुलना में पंजीकरण के लिए आवेदनों की संख्या 25% की वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं 66 प्रतिशत परियोजनाएं पूर्वी उत्तर के जनपदों से हैं। जबकि 34% परियोजनाएं पश्चिमी प्रदेश के जिलों की है। इसमें से 75% परियोजनाएं आवासीय वर्ग की है।

वर्तमान में यूपी रेरा ने 32 सौ से अधिक परियोजना पंजीकृत है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बरेली, प्रयागराज, आगरा, मथुरा आदि अन्य राज्यों में भी आवेदन प्राप्त होना यूपी रेरा के बढ़ते नियामक को दर्शाता है।

रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट परियोजनाओं का बढ़ता पंजीकरण घर खरीदारों की बढ़ती मांग के साथ साथ प्रदेश में औद्योगिक निवेश के अनुकूल माहौल को भी दर्शाता है।

Share