AIAWCD को सौंपी गई नवनिर्मित आश्रय गृह के संचालन की जिम्मेदारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10/07/2022): दादरी में शेल्टर होम (आश्रय गृह) बनकर तैयार हो गया है। इसके शुरुआत की औपचारिक घोषणा भर शेष रह गई है। एनजीओ पर नवनिर्मित शेल्टर होम के संचालन की जिम्मेदारी होगी।

जिला नगरीय अधिकरण (डूडा) अधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि “ऑल इंडिया एसोसिएशन फोर वोमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट” संस्था को शासन स्तर से शेल्टर होम के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 5 सालों तक शेल्टर होम के संचालन में आने वाले खर्च का जिम्मा शासन वहन करेगा। इसके बाद शेल्टर होम के संचालन की बागडोर नगरपालिका को सौंपी जाएगी।

बता दें कि दादरी में 100 बेड का शेल्टर होम (आश्रय गृह) बनकर तैयार हो गया है। जल्दी ही बेघरो को आश्रय देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस तीन मंजिला भवन में महिलाओं और पुरुषों के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं कराई गई है। साथ ही इसमें सामान रखने के लिए रैक, सुबह शाम भोजन, बिस्तर, पंखा, शौचालय, मनोरंजन आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

Share