सरकार के 100 दिन के कार्ययोजना में ग्रेटर नोएडा में भूखंडों का आवंटन करना भी शामिल, जानें किन भूखंडों का होगा आवंटन

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (05/07/2022)

यमुना प्राधिकरण ने अपैरल पार्क में आवंटियों को कब्जा देना शुरू कर दिया है। अपैरल पार्क में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही टाय पार्क के आवंटियों को इस माह के अंत तक तक कब्जा दे दिया जाएगा। बता दें कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 100 दिन की कार्ययोजना में इन्हें शामिल किया गया था।

अपैरल पार्क में निवेश के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा। प्राधिकरण ने सेक्टर-29 में अपैरल पार्क के दिए 85 भूखंड आवंटित किए हैं। इसमें 29 आवंटियों को कब्जा दे दिया गया है। टाय सिटी के आवंटियों को प्राधिकरण द्वारा जुलाई के अंत तक कब्जा देने का अनुमान है ।

सेक्टर का आंतरिक विकास कार्य अंतिम चरण में है। योजना में 115 भूखंड है। मेडिकल डिवाइस पार्क योजना में भी 7 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। 23 जुलाई को भूखंड का आवंटन प्रस्तावित होगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरूण वीर सिंह ने बताया कि तीनों योजना 100 दिन के कार्य योजना में शामिल है।

Share