ग्रेटर नोएडा को और हरा-भरा बनाने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी व निवासियों ने बढ़ाए हाथ, लगाए 81 हजार पौधे

ग्रेटर नोएडा। एनसीआर के सबसे ग्रीन शहर ग्रेटर नोएडा को और हरा-भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान में प्राधिकरण के साथ यहां के जनप्रतिनिधियों व निवासियों ने कदमताल मिलाया है। मंगलवार को सभी ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर पौधे लगाए हैं। जनसहभागिता से तीन दिवसीय वन महोत्सव के पहले ही दिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने करीब 81 हजार पौधे लगाए गए हैं। तीन दिन में करीब 1.28 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सेक्टर ओमीक्रॉन थ्री के डी ब्लॉक के ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाए। विधायक के आह्वान पर सेक्टर की महिलाएं व पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर पौधे लगाए। इस ग्रीन बेल्ट में अमरूद के पौधे रोपित किए गए। विधायक ने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए पेड़-पौधे खूब लगाएं। उसकी देखभाल करें। उन्होंने ग्रेटर नोएडा को और हरा-भरा बनाने के लिए खूब पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान डॉ सुरेन्द्र सिंह तोमर, गजेन्द्र रावल, परविंदर बंसल, राजा मावी, सुधीर बरेला, अमित कुमार, विजय सिंह रावल आदि आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व सेक्टरवासी मौजूद रहे। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र और अमनदीप डुली ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के सामने ग्राउंड में मौलश्री के पौधे लगाए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव व सुभाश चंद्रा, उद्यान के प्रभारी कपिल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक श्योदान सिंह, एके सक्सेना, बीपी सिंह, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व डॉ उमेश चंद्रा, प्रबंधक जितेन्द्र यादव, वैभव नागर, प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने कहा कि वन महोत्सव तभी सफल होगा जब ग्रेटर नोएडा का हर निवासी इस अभियान से जुड़ेगा। उन्होंने सभी से पौधे लगाने की अपील की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर इस तीन दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करीब 1.28 लाख पौधे लगाएगा। ये पौधे सेक्टर थीटा, म्यू वन व टू, ज्यू वन, टू व थ्री, ओमीक्रान वन ए, वन व टू, 80 मीटर रोड, इकोटेेक वन (एक्सटेंशन), इकोटेेक 10 व 11, इकोटेेक 6, 7 व 8, 105 मीटर रोड, स्वर्णनगरी, सिग्मा टू व थ्री, रो वन व टू, नॉलेज पार्क वन, टू, थ्री व फाइव, कलाधाम व पंचवटी, चाई थ्री-फोर, फाई थ्री-फोर, गौतमबुद्ध विवि, आईटी सिटी रोड, पी थ्री, पी फोर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर तीन, डी पार्क, टेक्जोन फोर, 45, 60 व 80 मीटर रोड आदि जगहों पर लगाए जाएंगे। पहले दिन करीब 81 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने अपने बयान में कहा, ‘पौधे लगाने का उत्तरदायित्व सिर्फ सरकारी संस्थानों तक सीमित न रहे, बल्कि ग्रेटर नोएडा के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह कम से कम एक-एक पौधे अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करे। घरों की बालकनी में भी गमले में पौधे लगाएं। इससे शुद्ध हवा मिलती रहेगी।‘

Share