आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा की हुई शुरुआत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05/07/2022): अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 05 जुलाई से 20 जुलाई तक जनपद गौतमबुद्धनगर में अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हुआ।

पखवाड़ा के तहत शत प्रतिशत अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश शासन की ओर से जारी किये गये हैं।

अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के तहत राशन दुकानों सहित विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे । शिविर की निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा कार्यकर्ता द्वारा गांव वार्ड के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को शिविर स्थल के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड शिविर में ले जाना अनिवार्य है। जिला आपूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार – वार्डवार सूची सरकारी राशन की दुकानों पर कोटेदारों को उपलब्ध करायी जा रही है।

साथ ही कोटेदारों को यह निर्देश दिये गये हैं कि वह आयुष्मान कार्ड बनवाने में लाभार्थियों की सहायता करें। अंत्योदय कार्ड धारकों से अपील है कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं वह शिविर में जाकर अपने कार्ड जरूर बनवा लें।

Share