टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (04/07/2022)
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने रविवार 3 जून को रबुपूरा स्थित राजकीय महाविद्यालय में पौधरोपण किया और कहा कि वर्षों पहले गांव और कस्बे में नालियां 9:00 बजे तक सूख जाती थी। क्योंकि लोग पहले जरूर के अनुरूप ही भूजल का उपयोग करते थे।
आज हाल बदल चुके हैं। कार्बन डाइऑक्साइड के अत्यधिक उत्सर्जन ने प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इसलिए ज्यादातर पौधे लगाने होंगे। दूषित पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा। इसी तरीके से आने वाली पीढ़ीयां बेहतर तरीके से प्रकृति के संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। और उन्होंने छात्रों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय में शौक्षिक सत्र शीघ्र आरंभ होने जा रहे हैं इससे छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करना सुलभ हो जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान चौधरी चरण विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहानी व यमुना प्राधिकरण के डिप्टी डायरेक्टर हार्टिकल्चर आनंद मोहन सिंह सहित शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज के लगभग 150 छात्राएं तथा आसपास के ग्रामीणों ने पौधारोपण किया।