बाइक बोट घोटाले मामले में आया बड़ा फैसला,जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03/07/2022): बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले के आरोपी मेरठ के मवाना निवासी ललित कुमार की डेढ़ करोड़ की संपत्ति ज़ब्त करने का आदेश जारी किया गया है।

उक्त आदेश गौतम बुद्धनगर पुलिस आयुक्त की कोर्ट ने जारी किया है। इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी का मेरठ के मवाना स्थित मकान जब्त कर लिया गया है।

गैंगस्टर एक्ट में दर्ज की गई रिपोर्ट में ललित कुमार को सरगना बताया गया है। अभी एक हफ्ते पहले ही पुलिस ने संपत्ति जप्त करने के संबंध में आरोपी के घर नोटिस भेजा था।

दादरी कोतवाली में बाइक बोट घोटाले के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
मामले की जांच कासना कोतवाली पुलिस कर रही है। बाइक बोट घोटाले के आरोपियों के खिलाफ दादरी कोतवाली में 100 से अधिक रिपोर्ट दर्ज है। काफी समय से बाइक बोट घोटाले के यह मामला सुर्खियों में रहा है।

पुलिस ने आरोपी के करीब 250 मीटर के आवासीय भूखंड को जब्त करने का आदेश जारी किया है। वर्तमान में इस मकान आरोपी का बेटा रह रहा था।

Share