जी. एन. आई. ओ. टी. एम. बी. ए. इंस्टिट्यूट के छात्रों, शिक्षाओं ने किया वृक्षा रोपण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12/06/2022): दिनांक 11/06/22 को जी. एन. आई. ओ. टी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एम. बी. ए.इंस्टिट्यूट) ग्रेटर नोएडा मे शिक्षको और छात्रों द्वारा कैंपस मे पौधे लगाये गये | इस अभियान तहत संस्थान के निदेशक डॉ. रुद्रेश पाण्डेय एवं फैकल्टी और स्टाफ के द्वारा आम, अमरुद, जामुन, नीबू,, पीपल एवं अन्य किस्म के 101 पौधे लगाकर प्रकति का संरक्षण की तरफ एक कदम आगे बढ़या है|

एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव – जंतुओ के जीवन का उद्धार होता है और वातावरण भी नियंत्रित रहता है |

पर्याप्त वर्षा और नीचे जाते भुजल लेवल के लिए पेड़ो की जरूरत है | और पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण बहुत जरूरी है | पौधरोपण अभियान बहुत जरूरी है क्योंकि पानी से पेड़ नहीं बल्कि पेड़ से पानी होता है और पेड़ नहीं होगा तो पानी भी नहीं होगा, इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने छात्रों को उपयुक्त जानकारी से अवगत कराया |

Share