परसौल निवासी रायल कुहाड़ इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुए तैनात, चार पीढ़ियों से कर रहे हैं देश की सेवा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30/05/2022): दनकौर क्षेत्र के परसौल गांव निवासी युवक रायल कुहाड़ का इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। रायल कुहाड़ काफी कम उम्र में लेफ्टिनेंट बने हैं।

स्वजनों व उनके गांव के लोगों ने रायल कुहाड़ के नेवी में सब लेफ्टिनेंट बनने पर काफी खुशी जताई है। स्वजन तूफान सिंह कुहाड़ ने बताया कि रायल के पिता उधम कुहाड़ बीएसएफ में कमांडेंट के पद पर ग्वालियर में तैनात हैं। इसके दादा की सेना में ही थे। परिवार की चौथी पीढ़ी का सदस्य रायल कुहाड़ जोकि इंडियन नेवी में ऑल इंडिया तीसवीं रैंक के साथ सब लेफ्टिनेंट बने हैं।

बता दें कि रायल कुहाड़ के पिता की तैनाती विभिन्न स्थानों पर होने के चलते इनकी पढ़ाई अलग-अलग स्कूलों में हुई है। रायल कुहाड़ में बारहवीं की पढ़ाई करते समय ही उन्हें नेवी के लिए आवेदन किया था। पहले प्रयास में ही 30वीं रैंक हासिल कर ली। उन्होंने 28 मई को इंडियन नेवी की परीक्षा पास की। परिजनों ने बताया कि रायल कुहाड़ 2 जुलाई से विशाखापट्टनम में सब लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइन करेंगे।

Share