नौ मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों ने किया जिम्स नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30/05/2022): राजकीय अनुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) की ओर से स्वावित्त पोषित के तहत बनाए गए नर्सिंग कॉलेज अन्य कॉलेज के लिए नजीर बन गया है। इसी के तहत प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों ने इसका भ्रमण किया।

इसमें एसएनएमसी आगरा, जीएसवीएम कानपुर, एएसएमसी फ़िरोज़ाबाद वह शाहजहापुर, जीएमसी जालौन व बांदा, एमएलएन झांसी व एलएलआरएम मेरठ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जेम्स निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि कुशल नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाने को प्रदेश सरकार तत्पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए सितंबर 2021 में नर्सिंग कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू की गई। यह स्वावित्त पोषित माडल पर बनाया गया है, जिसकी सराहना मुख्य सचिव व चिकित्सा शिक्षा विभाग की विशेष सचिव शुभ्रा सक्सेना भी कर चुकी है।

इस मौके पर सीएमएस डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव, डॉक्टर शिवानी कल्हन, प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज नीतू, बी राव शैफाली आदि मौजूद रहे।

Share