टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24/05/2022): मौसम बिगड़ने के कारण कल दिनभर कमोबेश बिजली गुल रही। आंधी तूफान आने के कारण कई जगहों पर बिजली के खम्बे उखड़ गए, जिस कारण से दिनभर बिजली बाधित रही।
मौसम बिगड़ने के कारण सोमवार को शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं एनपीसीएल ने सोमवार को देर शाम तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल करने का दावा किया है।
आंधी और बारिश के कारण पेड़ों की शाखाएं गिरने से 33 केवी के 16 और 11 केवी के 70 फीडर ब्रेकडाउन हो गए। सुबह 5:00 से 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प रही। इससे लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हुई।इतना ही नहीं कामकाजी महिलाओं को भी काफी समस्या हुई।
बारिश व आंधी का असर कम होने पर बिजली आपूर्ति बहाल करने की बात कही गई। करीब दो बजे तक 80 प्रतिशत प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इसमें अधिकतर इलाके शहरी थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के निर्बाध आपूर्ति के लिए विभाग एवं कर्मचारी प्रयासरत रहे।।