पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20/05/2022): दनकौर कोतवाली क्षेत्र के सालारनपुर गांव में एक बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। दोनों पक्षों के लोगों में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट की नौबत आ गई। इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी एसीपी तृतीय ब्रजनंदन राय को दी।

सूचना मिलने के बाद एसीपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। मामला सागर पुर गांव का है।

बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग व्यक्ति बृहस्पतिवार को सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड के नजदीक ही पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड लगा रहे थे। जब इसकी जानकारी गांव के दूसरे पक्ष को हुई तो काफी लोग मौके पर पहुंच गए और बोर्ड लगाने का विरोध करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी।

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर अपने-अपने घर भेज दिया। बोर्ड को भी विवादित जगह से हटा दिया गया। पुलिस ने लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

पुलिस ने कहा कि यदि किसी भी पक्ष के द्वारा शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति नहीं है।

Share