दिल्ली में पुरानी बैटरी रिक्शा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2016 है जबकि दिल्ली सरकार की ओर से रिक्शा वालों को जागरूक करने के लिए नाम मात्र भी प्रयास नहीं किए गए।
बैटरी रिक्शा संघ केे चेयरमैन श्री जय भगवान गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल और परिवहन मंत्री श्री सतेंन्द्र जैन को भेजे पत्र में मांग की है कि दिल्ली के गरीब बैटरी रिक्शा चालकों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्तर पर प्रचार प्रसार तेज किया जाए। इसके लिए समाचारपत्रों में विज्ञापन व सड़कों पर बैनर-होर्डिंग लगाए जाने चाहिए।
पत्र में श्री गोयल ने यह भी मांग की है कि सभी ट्रांसपोर्ट अर्थारिटी के एम.एल.ओ को हिदायत दी जाए कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अथाॅरिटी आने वाले बैटरी रिक्शा चालकों की हर संभव सहायता करने के आदेश देवंे। अथाॅरिटी में पुरानी रिक्शा वालों के सहायतार्थ ज्यादा काऊंटर भी खोले जाने चाहिए ताकि उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पडे़।
पत्र की प्रतिलिपि दिल्ली सरकार के परिवहन आयुक्त को भी भेजी गई है।