टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20/05/2022): निशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत चयनित बच्चों व उनके अभिभावकों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर परेशान बैठे अभिभावकों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि पहली लिस्ट में चयन होने के बाद भी वह अभी तक भटक रहे हैं।
सूरजपुर स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचे अभिवावकों ने बताया कि योगेश बेटे अवि शर्मा का श्री मिलेनियम सेक्टर-135 और सुंदर चौहान के बेटे श्रेयांश का जेबीएसम ग्लोबल सेक्टर-132 वहीं शैलेंद्र प्रताप के बेटे हनी माटी का एपीजे ग्रेटर नोएडा में चयन हुआ था, पर अभी तक उन्हें स्कूलों में प्रवेश नहीं मिला है।
आगे अभिभावकों ने कहा कि करीब डेढ़ माह से स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अधिकारी के होने पर कर्मी भी सुनवाई नहीं करते।
साथ ही अभिभावकों ने बताया कि बेसिक शिक्षा कार्यालय से आईटीआई में दाखिला न मिलने पर 3 स्कूलों को अंतिम चेतावनी नोटिस के भेजा गया है।