अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई सख्त कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17/05/2022): सादुल्लापुर गांव में सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करीब 13500 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रूपये आंकी गई है।

दरअसल सादुल्लपुर में खसरा नंबर- 1027, 1030, 1031, 1032 आदि की करीब 13500 वर्ग मीटर की जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित में हैं। इस पर कालोनाइजर अवैध कॉलोनी काट रहे थे।

इसकी सूचना मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के प्रबंधक श्यौदान सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक चरण सिंह और थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार आदि टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का काम किया। और करीब 2 घंटे की कार्रवाई के बाद अतिक्रमण हटाया गया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने अवैध रूप से जमीन कब्जा कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्राधिकरण में अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति कार्य निर्माण करने का अधिकार नहीं है।

Share