टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (13/05/2022): जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर 24 अधिष्ठानों के खाद्य पदार्थों का नमूना भरा गया था।
जिनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय में वाद संचालित थे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान के द्वारा उक्त वादों में सुनवाई करते हुए 24 अधिष्ठानों पर 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए जुर्माना वसूलने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
8 लाख रुपए के कुल जुर्माने में निशांत शर्मा, दीपक ठाकुर, अनिल कुमार, नितिन कुमार, सुभाष चंद्र अग्रवाल, अनुज घंघोरिया, अनुराग शर्मा, पंकज पाठक, विश्वजीत भारती, राम अवतार, सुशील कुमार, पंकज कुमार, जुगल किशोर, मनोज मोदक, धीरज सिंह से 25-25 हजार रुपए और वहीं प्रदीप कुमार मिश्रा, अमित कुमार, जाकिर अली से 10-10 हजार रुपये तथा संतोष कुमार से 40 हजार रुपये, आशीष कुमार राउत से 50 हजार रुपये, मैसेज केंपटी फॉल वेबरेज से 35 हजार रुपए, मोहम्मद सादाब से 15 हजार रुपये एवं मायाधर साहू से 2 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।