टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (09 जुलाई 2023): उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का नया सीईओ बनाया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
सूबे में शनिवार देर रात चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ। जिसमें सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा स्वास्थ के पद पर कर दिया गया है। वहीं सचिव स्वास्थ विभाग रविंदर कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी को हटा दिया गया है उनके स्थान पर आईएएस अधिकारी रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का नया सीईओ नियुक्त किया गया है।
कौन हैं IAS रवि कुमार एनजी
रवि कुमार एनजी उत्तर प्रदेश कैडर के 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। IAS रवि कुमार एनजी गोरखपुर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। वहीं गोरखपुर के अलावा मथुरा, आगरा समेत आधा दर्जन जिलों के डीएम रहने के साथ ही केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पूर्व जल संसाधन मंत्री उमा भारती के निजी सचिव भी रह चुके हैं।।