ग्रेटर नोएडा के रोलर स्पीड स्केटिंग के खि लाड़ियों के 16 गोल्ड, 8 सिल्वर सहित 31 पदक जीते।

चिल्ला स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स , दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय एन सी आर स्तर रोलर स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग संघ के सचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में ग्रेटर नॉएडा के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 16 गोल्ड , 8 सिल्वर , 7 ब्रॉंज़ मेडल सहित कुल 31 पदक जीते ।
इस प्रतियोगिता में एन सी आर के भिन्न भिन्न स्कूलो के लगभग 250 खिलाड़ी शामिल रहे ,
विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है ।।
अभिनव नेगी ( 8-10 क्वाड स्केट ) 500 मीटर – ब्रॉंज मेडल ( एस्टर पब्लिक स्कूल ) आर्यन कुमार ( 6-8 क्वाड स्केट ) 500 मीटर – ब्रॉंज़ मेडल ( एस्टर पब्लिक स्कूल )
भावेश शर्मा ( 8-10 क्वाड स्केट ) 300 मीटर – सिल्वर मेडल , 500 मीटर – गोल्ड मेडल ( सेण्ट जोजफ स्कूल )
ऊबेश खान ( 4-6 क्वाड स्केट ) 300 मीटर – गोल्ड मेडल ( उमा पब्लिक स्कूल )
कृष्णा आनन्द ( 8- 10 क्वाड स्केट ) 300 मीटर – गोल्ड ( जीजस एंड मैरी स्कूल )
कुशाग्र अग्निहोत्री ( 10-12 क्वाड स्केट ) 300 मीटर – ब्रॉंज़ मेडल , 500 मीटर – गोल्ड ( दिल्ली पब्लिक स्कूल )
प्रखर अग्निहोत्री ( 4- 6 क्वाड स्केट ) 300 मीटर – सिल्वर मेडल , 500 मीटर – सिल्वर मेडल , ( दिल्ली पब्लिक स्कूल )
प्रतीक बंसल ( 8-10 इनलाईन स्केट ) 300 मीटर – गोल्ड मेडल , 500 मीटर – सिल्वर मेडल

ऐडजस्टबल स्केट :
शाश्वत उपाध्याय – ( 4-6 ) 300 मीटर – गोल्ड , 500 मीटर गोल्ड ( रमाज्ञा वर्ल्ड स्कूल )
हर्षित ठाकुर ( 6-8 ) 300 मीटर -गोल्ड , 500 मीटर – गोल्ड ) रायन इंटरनेशनल स्कूल ।
प्रिन्स चौधरी ( 4-6 ) 300 मीटर – सिल्वर मेडल , 500 मीटर – ब्रॉंज़ मेडल ( समरविल स्कूल )

बालिका वर्ग
काजल सिंह ( 8-10 ) 300 मीटर – सिल्वर मेडल , 500 मीटर – सिल्वर मेडल ( समरविल स्कूल )
कोमल ( 10-12 ) 300 मीटर – गोल्ड मेडल , 500 मीटर – गोल्ड मेडल ( समरविल स्कूल )
सानवी कुमार ( 6-8 क्वाड स्केट ) 300 मीटर – गोल्ड मेडल , 500 मीटर – गोल्ड मेडल ( रायन इंटरनेशनल स्कूल )

बालिका क्वाड स्केट
उदिति बंसल ( 12-14 ) 300 मीटर – गोल्ड मेडल , 500 मीटर – गोल्ड मेडल ( दिल्ली पब्लिक स्कूल )

अक्षिता सिंह ( 8-10 ) 300 मीटर – सिल्वर मेडल , 500 मीटर – ब्रॉंज़ मेडल ( रायन इंटरनेशनल स्कूल )

आकांक्षा सिंह ( 10-12 ) 300 मीटर – गोल्ड , 500 मीटर , गोल्ड ( रायन इंटरनेशनल स्कूल )

सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन 29 सितम्बर को चण्डीगढ़ में आयोजित होने वाली ऑल इण्डिया स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए हो गया है ।।

Share