ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जी.एल.बजाज संस्थान में महिला सुरक्षा व सुद्रढ़ ता आधारित विषयों पर एमबीए विभाग के अचीवर्स क्लब के छात्रों ने " वूमेन सेल्फ डिफेंस एन्ड एम्पॉवरमेन्ट" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सुनीती एसपी देहात गौतमबुद्ध नगर , काजल कपूर , ज्वाला महिला समिति प्रो. मुकुल गुप्ता, डीन प्रबंधन विभाग व डॉ. दीपा गुप्ता विभागाध्यक्ष एम्.बी.ए. विभाग ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वाजन कर के किया ।
इस अवसर पर एसपी देहात सुनीती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वर्ष में कन्या व महिलाओं पर होने वाले विभिन्न अपराधों का उल्लेख करते हुए उन्हें इसके निवारण के तरीके पर प्रकाश डाला की हमें वूमेन एन्वायरमेंट व सेल्फ डिफेन्स के
लिये रेज योर वाॅइस, टू हूम यू हेव टू ,प्रोच ,ट द टाइम आॅफ इन्सीउेन्ट, ,क्पोजर आॅफ डिजिटल फ्रिंगर प्रिन्ट तथा
इन्सपेक्ट व सस्पेक्टेबल टूल्स को विस्तार से समझाया, और कहा कि हमें सजग रहने, अपने आप को मानसिक रुप से
सुदृढ होने, अपराध के प्रति आवाज उठाने, अपराध का प्रतिकार करने तथा सही समय पर उपलब्ध सरकारी
पर अप्रोच करने पर इन अपराधों पर अंकुश लगाने में
सफलता मिलती है। इस अवसर पर सुनिती ने छात्रों को
‘‘मेरी सुतखा मेरा दायित्व, मेरे हाथ’’ का संकल्प दिलाया। इस कार्यअहले में काजल कपूर व रेनू ,वं उनके
सहयिगीओ ने मार्शल आर्ट के विभिन्न गुण जैसे आक्रमण को ब्लाॅक करना व काउन्टर अटैक की विधियाॅं छात्रों को
प्रायोगिक प्रदर्शन कर के करके सिखलायी तथा सेल्फ डिफैन्स की अन्य उपयोगी जानकारी दी। तथा मानसिक रुप से सुदृढ होने के
लिये प्रथम ,एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल का जिक्र करते हुये बताया कि किस प्रकार से उन्होनें अपना बचाव किया
और कहा कि ,एसिड अटैक वास आन माइ फैस नाॅट आन माई ,एस्प्रेसन
कार्यक्रम के अंत में प्रो- मुकुल गुप्ता ने विशिष्ठ अतिथि का सम्मान करते हुये उन्हें स्मृतिचिन्हृ प्रदान किया, तथा डाॅ दीपा गुप्ता ने अतिथियों को उनके बहुउपयोगी योगदान के लिये धन्यवाद प्रस्तुत किया तथा आज मिली जानकारी व प्रशिक्षण
निजी जीवन में आत्मसात करके सेल्फ डिफेन्स को मजबूती प्रदान करने को आहवान किया इस अवसर पर सभी फैकल्टीयों मौजूद थी रहा। तथा सभी छात्राए उपस्थित रही।