गौतम बुद्ध नगर जिले में बढ़ी कोरोना की रफ्तार 24 घंटे में आए 167 मामले

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर (06/04/2022): गौतम बुध नगर जिले में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से फैल रही है ऐसा माना जा रहा है कि की चौथी लहर की शुरुआत दिल्ली एनसीआर से हुई है।

 

गौतम बुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटे में 167 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं हैरानी की बात यह है कि इनमें 22 बच्चे कोरोना संक्रमित है और 122 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात देकर डिस्चार्ज हुए हैं अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 740 हो गई है जिनमें 9 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं बाकी 732 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है।

 

जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डॉ मनोज कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी फिलहाल एक भी बच्चा कोविड-19 अस्पताल में भर्ती नहीं है नोएडा कोविड-19 अस्पताल में केवल 1 मरीज भर्ती है बीते 24 घंटे में 3 हजार से अधिक संदिग्धों के टेस्ट किए गए हैं दैनिक जांच के मुकाबले संक्रमण दर 3% से अधिक है।

 

कोरोना संक्रमण के मामले में गाजियाबाद भी पीछे नहीं चल रहा है गाजियाबाद जिले में बृहस्पतिवारको 24 घंटे में 3907 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है जिस से 44 युवाओं समेत 111 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

गाजियाबाद जिले में संक्रमित मिलने वालों में 8 छात्र भी शामिल है एक संक्रमित महिला बंदी को संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है 10 उम्र की 2 से 12 वर्ष ,9 की 13 से 20 वर्ष,44 की 21 से 40 वर्ष, और 13 संक्रमितो की संख्या 60 वर्ष से अधिक बताई जा रही है।

Share