ग्रेटर नोएडा। बोधि तरु इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में छात्रों ने भाषण कविता श्लोगन व नाटक के द्वारा पृथ्वी को साफ व स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चे व कक्षा 10 तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कर पेड़ लगाओ, पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया गया।
विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए कैलाश अस्पताल, अल्फा-एक, अल्फा-दो में रैली के माध्यम से लोगों को समझाया कि ‘पेड़ पौधों को मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट’।
बोधि तरु की प्रधानाचार्या रीना गुप्ता ने इस पूरे कार्यक्रम में दौरान बच्चों को ‘आओ मिलकर पौधे लगाएं, पृथ्वी को खुशहाल बनाएं’, इस भावना के साथ बच्चों को प्रोत्साहित किया।