टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (18/04/2022)
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं जिला अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर के समस्त ब्लॉकों में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक तेजपाल नागर के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही गंभीर है एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंच सके।
उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि आयोजित स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। अतः स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जनकल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
आज आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में कुल 1294 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया तथा 60 लाभार्थियों को मेडिसिन, बाल रोग के 123, नेत्र रोग के 76, दंत रोग के 69, स्त्री रोग के 110, त्वचा के 47, होम्योपैथी 119, आयुर्वेद के 293, नाक कान गला रोग के 49, हेल्थ कार्ड डिजिटल 74, आयुष्मान कार्ड 28, टेली कंसलटेंसी 23, गैर संचारी 80, कोविड टीकाकरण 132, शिशु टीकाकरण 28, परिवार कल्याण सेवा 59, क्षयरोग के 13 तथा मलेरिया के 43 लाभार्थियों का स्वास्थ्य मेले में उपचार किया गया एवं अन्य लाभार्थियों की कंसलटेंसी की गई।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ शिरीश जैन, डॉ अमित विक्रम, अधीक्षक डॉ संजीव सारस्वत, अधीक्षक बिसरख डॉ एस के मिश्रा, सेवानिवृत्त स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू रानी वर्मा उपस्थित रहे। मेले का निरीक्षण संचारी निदेशक डॉक्टर ए के सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे द्वारा किया गया।
आयोजित मेले में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजीत सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा, विभिन्न कार्यक्रमों के कंसलटेंट, कार्डिनेटर तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को सेवा दी गई। दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग, होम्योपैथी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा एवं खेल विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग के द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।