भारत विकास परिषद का प्रान्तीय सम्मान समारोह 17 अप्रैल को

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/04/2022): भारत विकास परिषद, गौतम बुद्ध शाखा के तत्वावधान में दिनांक 15 अप्रैल 2022 को कैलाश हाॅस्पिटल ग्रेटर नोएडा में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

इस दौरान शाखा के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में पत्रकार वार्ता कार्यक्रम में शाखा के मीडिया प्रभारी, जाने माने कवि कुमार आदित्य ने सभी आगन्तुक पदाधिकारियों को आमन्त्रित करते हुए परिचय कराया।

प्रान्तीय सहसचिव एवं शाखा मुख्य संरक्षक अजेय कुमार गुप्ता के द्वारा प्रान्तीय अधिवेशन- कृतज्ञता, प्रान्तीय सम्मान समारोह एवं अधिष्ठापन समारोह की विस्तृत जानकारी व रूपरेखा साझा की गयी।

भारत विकास परिषद समाज के विविध पहलुओं को ध्यान में रखते हुये समर्पण के भाव से कार्यरत हैं। कोरोना काल में समाज में होने बाली विसंगतियों से लड़ते हुये समाज में बड़े पैमाने पर परिषद के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को मजबूती प्रदान की।

अजेय गुप्ता ने बताया कि परिषद के 5 मूल मंत्र हैं संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण और इसके साथ सभी कार्यकर्ता समाज कल्याण के लिए कार्यरत रहते हैं।

प्रान्तीय अध्यक्षा इन्दु वार्ष्णेय ने परिषद की कार्यशैली और परिषद के विस्तार संबंधी जानकारी प्रदान की। और कहा कि हमारी हमारी बच्चों को देशभक्ति और देश प्रेम से जोड़ने का प्रयास रही है क्योंकि आजकल के दौरान में हम अपनी संस्कृति को भुलाते जा रहा है इसलिए हमारी संस्था का उद्देश्य है अपनी भारतीय संस्कृति को संजोकर रखे और अपनी वाली पीढ़ी तक उससे पहुंचा सके‌।

आगे उन्होंने बताया भारत विकास परिषद, गौतम बुद्ध शाखा द्वारा आयोजित होने वाले सम्मान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम रविवार, दिनांक 17 अप्रैल 2022 को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक जीएल बजाज, नॉलेज पार्क 3, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में होगा। कार्यक्रम में परिषद में उनके बेहतर योगदान देने वाले कुल 200 सदस्यों को पारितोषिक तथा सम्मान दिए जाने हैं। कार्यक्रम की शुरूआत वन्दे मातरम के साथ होगी उसके बाद सरस्वती वंदना, पदाधिकारियों का दायित्व निर्धारण व शपथ ग्रहण समारोह होगा। पूरे कार्यक्रम का संचालन जाने माने कवि कुमार आदित्य के द्वारा किया जायेगा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महेश बाबू गुप्ता, राष्टीय वित्त मंत्री, अतिविशिष्ट अतिथि नवीन कुमार, राष्टीय मंत्री, पंकज अग्रवाल, वाईस चैयरमैन जी एल बजाज के साथ साथ सांसद एवं पूर्व मंत्री, भारत सरकार डॉ महेश शर्मा, विधायक, दादरी तेजपाल नागर, माननीय विधायक, जेवर, ठाकुर धाीरेन्द्र सिंह, नगरपालिका दादरी चेयरमैन गीता पंडित एवं माननीय विधायक, नोएडा पंकज सिंह एवं उनके प्रतिनिधि अनिल सिंह एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा बिमला बाथम, उत्तर प्रदेश लघु भारती के चेयरमैन मधुसूदन दादू आदि शामिल होंगे।

कार्यक्रम मे महिला संयोजिका एवं प्रान्तीय समारोह कार्यक्रम व्यवस्थापिका सविता शर्मा, प्रान्तीय कार्यक्रम चेयरमैन विनय मित्तल, संयोजक शैलेन्द्रचन्द्र वार्ष्णेय, अनिल कपूर, शाखा अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, प्रान्तीय संयोजक एवं सदस्यता विस्तार विकल गुप्ता एवं निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्षा के अलावा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

इसके अलावा परिषद में मुख्य भूमिका निभाते हुए ओमप्रकाश गुप्ता, गिरीश चन्द्र गुप्ता, गौरव बंसल, श्रीमती सावित्री गुप्ता, गुंजन मित्तल, पूनम गुप्ता, शालिनी गुप्ता, उर्वशी सिंघल, पारुल बंसल, साधना आदि मौजूद रहे।

Share