समर्पण भाव से उत्कृष्ट सेवा-कार्य करने वाले भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता हुए सम्मानित, भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18/04/2022): भारत विकास परिषद, गौतमबुद्ध नगर शाखा के तत्वावधान मे दिनांक 17 अप्रैल 2022 को कृतज्ञता, प्रान्तीय अधिवेशन एवं प्रान्तीय दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन जी एल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट, नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा में किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद के ग्रेटर नोएडा शाखा द्वारा किया गया जिसमें अन्य चार प्रान्तीय संस्था द्वारा पूरे साल उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिये पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत देश के जाने माने कवि कुमार आदित्य ने संस्कृत के श्लोकों से की। पूरा सभागार आनन्दित रहा और देखते देखते उत्सव, महोत्सव में बदल गया।

दीप प्रज्ज्वलन, वन्दे मातरम, सरस्वती वन्दना और फिर स्वागत गान में छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुति, पाँच यज्ञकर्मियों के श्लोकों के समवेत स्वर के बीच विधिवत् कार्य सम्पन्न कराए गए। विशेष पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद सभागार में उपस्थित सारे दर्शकों, प्रतिभागियों, पदाधिकारियों और अन्य सदस्यों को कवि कुमार आदित्य द्वारा मंत्रों के सस्वर पाठ के साथ भावनात्मक सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन ने कार्यक्रम में एक नया आयाम दिया जो एक अलग ही आकर्षण का प्रारूप बना।

अन्य प्रान्तीय कार्यक्रमों को भारत विकास परिषद की प्रान्तीय अध्यक्षा इन्दु वार्ष्णेय और प्रान्तीय महासचिव पंकज सक्सेना द्वारा संचालित किया गया।

परिषद के सदस्यों ने पिछले वर्ष, समर्पण के भाव से समाज में कोरोना काल के दौरान होने बाली विसंगतियों से लड़ते हुए बड़े पैमाने पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को मजबूती प्रदान की।

परिषद में उनके बेहतर योगदान देने बाले कुल 200 से अधिक सदस्यों को पारितोषक तथा सम्मान दिये गये।

2021-22 की प्रान्तीय अध्यक्षा श्री मती इन्दु वार्ष्णेय द्वारा 2021-22 के दौरान जिन सदस्यों ने सेवा कार्य किया उन्हें पुरस्कृत किया गया जिसमें जिला गौतम बु़द्ध नगर के अध्यक्ष अजेय कुमार गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ जिलाध्यक्ष सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार अन्य प्रकल्पों के लिये सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। घोषणा की गई कि इस वर्ष भी संस्था में पूरे जुनून के साथ कार्य किये जायेंगे, समाज में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और समाज के उत्थान के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और जमीनी स्तर पर सबों के लाभार्थ कार्य किये जायेंगे।

कार्यक्रम में पंकज सक्सेना को अध्यक्ष पद, एन के शर्मा को प्रान्तीय महासचिव, विपिन अग्रवाल को प्रान्तीय कोषाध्यक्ष और मुक्ता अग्रवाल को प्रान्तीय महिला संयोजिका के साथ अन्य नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया।

इसी कार्यक्रम में प्रान्त की 5 शाखाओं ने अघिष्ठापन समारोह में नवीन कार्यकारिणी के लिये शपथ ली। शाखाओं के नाम हैं गौतम बुद्ध नगर शाखा, जानकी बल्लभ शाखा, नवऊर्जा शाखा, वसुन्धरा शाखा, डिबई शाखा।

कार्यकम में मुख्य अतिथि रहे भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित मंत्री महेश बाबू गुप्त द्वारा सम्बोधन दिया गया। गौतम बुद्ध नगर शाखा के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। बतौर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, जे आई एम एस, ग्रेटर नोएडा के डायरेक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता, जी एल बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, डीन, प्रोफेसर डॉ0 शशांक अवस्थी , ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीइओ के स्टाफ ऑॅफिसर वी वी नवानी , कथा वाचिका गुरूमाता मंजू भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम मे महिला संयोजिका एवं प्रान्तीय समारोह कार्यक्रम व्यवस्थापिका सविता शर्मा, प्रान्तीय कार्यक्रम चेयरमैन विनय मित्तल, संयोजक शैलेन्द्रचन्द्र वार्ष्णेय, अनिल कपूर, शाखा अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, प्रान्तीय संयोजक एवं सदस्यता विस्तार विकल गुप्ता एवं निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्षा के अलावा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

इसी के साथ ओमप्रकाश गुप्ता, गिरीश चन्द्र गुप्ता, गौरव बंसल, सावित्री गुप्ता, प्रिंसेस श्वेता, गुंजन मित्तल, पूनम गुप्ता, शालिनी गुप्ता, उर्वशी सिंघल, पारुल बंसल, डॉ0 साधना आदि मौजूद रहे। जी एल बजाज की ओर से डॉ0 जय सिंह, डॉ0 महावीर सिंह नरूका और संजीव खंडेलवाल आदि ने बढचढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर मदद किया।

Share