गाँवों की समस्याओं के मद्देनजर नोवरा ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (01/04/2022): नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण पहुंचा। जँहा उन्होंने सर्वप्रथम सीईओ श्रीमती ऋतु माहेश्वरी से मुलाकात की और नोएडा के विभिन्न गाँवों जैसे रोहिल्लापुर, सुल्तानपुर, बाजिदपुर, सोरखा, गढ़ी, चौखंडी, गिझोड़, हाजीपुर, पर्थला आदि में इंद्रप्रस्थ गैस की पाइपलाइन की जल्द से जल्द प्रदान करने हेतु ज्ञापन दिया।

इसके अलावा गाँवों के मूल निवासी जो गरीब हैं उन्हें गाँवों के आसपास लगने वाले वेंडर जोन में जगह दी जाए, इस मद्देनजर भी सौंपा गया ज्ञापन।

इसके बाद पदाधिकारी मुख्य प्रबंधक राजीव त्यागी से मिले और मिलकर उन्हें सेक्टर 132 पार्क से सम्बंधी एवं अट्टा गाँव की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद विशेष कार्याधिकारी इन्दु प्रकाश के सामने अट्टा में फुटओवर ब्रिज, रोहिल्लापुर विद्यालय में झूले, ओपन जिम आदि सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा, एस सी मिश्रा को भंगेल के सार्वजानिक शौचालय को चालु करवाने हेतु पत्र सौंपा, इन सब मांगो को लेकर प्राधिकरण अधिकारीयों ने जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

इस दौरान संस्था की तरफ से अध्यक्ष रंजन तोमर, उपाध्यक्ष अजय चौहान , महासचिव पुनीत राणा एवं ग्रामीण संघ के अध्यक्ष (नोवरा ) विकास अवाना उपस्थित रहे।

Share