सोनभद्र के बाद गाजियाबाद के एसएसपी हुए निलंबित, अगला किसका नंबर?

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (31 मार्च 2022): उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जँहा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

प्रदेश की योगी सरकार अब पूरे एक्शन मोड में नजर आ रही है। लग रहा है जैसे सरकार ने अब अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने के साथ साथ लापरवाह अधिकारियों का भी पूरा हिसाब किताब करने का मन बना लिया है।

ज्ञात हो कि सोनभद्र के जिलाधिकारी टी.के शिबू के निलंबन के कुछ ही देर के बाद गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया।पवन कुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

गौरतलब है कि मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी में लापरवाही, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बहाल करने में विफल होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

बताते चलें कि जनता से जुड़े कुछ मुद्दों में लापरवाही की शिकायत मिली थी, जाँच की जाने के क्रम में प्रथम दृष्टया उन्हें दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

जल्द ही किसी नए आईपीएस अधिकारी की तैनाती गाजियाबाद में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में की जाएगी।।

Share