गौरक्षकों द्वारा नवरात्रों में मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31/03/2022): नवरात्रि का पवित्र पर्व 2 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इन 9 दिनों में सभी पूजा पाठ के लिए मंदिर में जाते हैं और रास्ते में खुली मीट की दुकानें पूजा पाठ में कठिनाइयां पैदा करती है।

इस पर लोगों ने एसडीएम दादरी को ज्ञापन सौंपकर नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद कराने की मांग की है।

भाजपा नेता व गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में लोगों ने दादरी उपजिलाधिकारी आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपकर नवरात्रों में मीट की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की है।

वेद नागर ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि लगभग 15 वर्षों से नवरात्रि पर प्रशासन दुकानें बंद कराते हैं‌। और 2 अप्रैल से नवरात्रा की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते पूरे जिले में सभी मीट की दुकानें नवरात्रि तक बन्द कराने की मांग की।

Share