टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (27/03/2022): अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नए शिक्षा सत्र के लिया स्कूल बैग, नोटबुक, पेंसिल, कलर इत्यादि का वितरण बिसरख गाँव में किया | इस अवसर पर बहुत से ऐसे बच्चे भी आये जिन्होंने अपनी पढाई आर्थिक तंगी के कारण छोड़ दी है | गीतांजलि कुशवाहा, अमरपुष्प सोसाइटी की डायरेक्टर हैं और उन्होंने इन बच्चों के माता पिता से बात किया तथा उनको आश्वासन दिया की अमरपुष्प सोसाइटी इन बच्चों की शिक्षा सुचारु रूप से चलने में अपना सहयोग देती रहेंगी | सभी बच्चे नयी स्कूल बैग, नोटबुक इत्यादि पाकर बहुत खुश थे तथा कुछ बच्चों ने कविता और गिनती सुनाई और गीतांजलि कुशवाहा ने इन बच्चों को कहानियों की किताब देकर सम्मानित किया और पढाई जारी रकने के लिए प्रेरित किया | शिक्षा सामग्री के वितरण के बाद बचूं ने जलपान किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में गीतांजलि कुशवाहा, नितिन चोपड़ा, आशीष कुशवाहा तथा संस्था के अन्य सदस्यों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा |