1-पूरे जनपद में जिला योजना 2017-18 के तहत 133 करोड़ 67 लाख की धनराशि से सम्पन्न होगे विकास कार्य।
2-सभी अधिकारी पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कराये विकास कार्यो को सम्पन्न और निचले वर्ग तक पहुॅचे विकास कार्य की किरण।
3-समस्त कार्यालयों मे अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर जनता को दें तत्काल डिलिवरी।
4-औद्योगिक क्षेत्र में चहुमुखी विकास करते हुये नोएडा को बनाये एक मॉडल ताकि अन्य जनपद को भी मिले संदेश।
5-समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी जनता के प्रति मधुर व्यवहार करते हुये उनकी समस्याओं का करे तत्काल निस्तारण।
6-विद्युत विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर सभी ढीले तार एवं क्षतिग्रस्त खम्भो को कराये ठीक, वही दूसरी ओर शहरों में 24 घण्टे, ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घण्टे अनवरत रूप से करे विद्युत आपूर्तिः जय प्रताप सिंह।
गौतमबुद्धनगर 20 मई, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध तथा जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2017-2018 की जिला योजना को अंतिम रूप प्रदान करने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजित बैठक में सरकार एवं शासन के निर्देशानुसार जनपद में विकास कार्र्याे में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से 133 करोड़ 67 लाख की धनराशि के अनुमोदन को सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।
माननीय प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार के सर्वोच्चय प्राथमिकता है कि सभी जनपदों में विकास कार्यो में गतिशीलता लाते हुये पूरे समाज का चहुमुखी विकास सम्पन्न कराया जाये ताकि समाज के निचले वर्ग तक विकास की किरण पहुॅच सके। उन्होंने कहा कि जिला योजना में गौतमबुद्धनगर जनपद के लिए जो 133 करोड़ 67 लाख का प्राविधान किया गया है ओर जिन विभागों के द्वारा सम्बन्धित धनराशि विभिन्न कार्यक्रमों में व्यय की जायेगी, इस सम्बन्ध में उन्होेंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट करते हुये आगाह किया कि सभी अधिकारी अपनी विभागीय कार्य योेजना तैयार करते हुये सभी विकास कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ चालू वित्तीय वर्ष मे सम्पन्न कराने की कार्यवाही करेगें। श्री सिंह ने कहा कि विकास कार्यो मे किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नही होगी, यदि भौतिक सत्यापन के दौरान किसी कार्य में कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी को दंड का भागी बनना पडे़गा।
उन्होने कहा कि अधिकारियों के माध्यम से जिला योजना एवं अन्य योजनाओं में जनपद में जो विकास कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाये उन सभी की सूचना माननीय जन प्रतिनिधियों को प्रत्येक विभाग के द्वारा उपलब्ध कराते हुये उनका विकास कार्यक्रमों मे सहयोग प्राप्त किया जाये ताकि सरकार की मंशा का लाभ जन-जन तक पहुॅच सके।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि औद्योगिक विकास की दृष्टि से जनपद गौतमबुद्धनगर बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है और जनपद मे तीन औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन की ओर से औद्योगिक विकास में आपसी सामंजस्य बैठाते हुये इस प्रकार से विकास किया जाये कि यह जनपद औद्योगिक विकास में एक मॉडल के रूप तैयार हो और उससे पूरे प्रदेश के समस्त जनपद एक संदेश प्राप्त कर करते हुये अपने जनपदों का भी चहुमुखी विकास करने में अग्रसर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के जो प्राथमिकता के कार्यक्रम है, सभी अधिकारियों के द्वारा उन पर विशेष फोकस किया जाये और सभी कार्यालयों मे सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर शत् प्रतिशत रूप से उपस्थित होकर जनता के साथ मधुर व्यवहार करते हुये उनकी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही सभी कार्यालयांे मे सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाये, ताकि सभी कार्यालयों मे नयी कार्य-संस्कृति प्रदर्शित हो।
उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियांे को निर्देश देते हुये कहा कि आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये ऐसा वातावरण तैयार किया जाये कि जनपद में कम से कम अपराध हो। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा एंटी रोमियांे का गठन प्रत्येक जनपद में किया गया उसे निरन्तर सक्रिय रखा जाये, और यह प्रयास किये जाये की समाज की प्रत्येक महिला का पूर्ण सम्मान हो, और उनके साथ किसी प्रकार घटनायें घटित न होने पाये। इस सम्बन्ध में उन्होंने यह भी कहा कि गठित एंटी रोमियांे टीम के द्वारा किसी का उत्पीड़न नही किया जायेगा, यदि कही पर उत्पीड़न संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित पुलिस अधिकारियांे के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। इसी प्रकार उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अभियान चलाकर जनपद मे पड़े सभी ढीले विद्युत तार एवं क्षतिग्रस्त खंम्भो को ठीक कराने की कार्यवाही की जाये, वही दूसरी और शहरांे मे 24 घण्टे एवं ग्रामीण क्षेत्रांे में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने सरकार की मंशा के अनुसार निर्धारित अवधि के दौरान सभी सड़को को गढ्ढा मुक्त करने के आदेश भी दिये।
बैठक में जेवर क्षेत्र के मा0 विधायक धीरेन्द्र सिंह के द्वारा पशुचिकित्सालय में डाक्टर्स एवं स्टाफ समय से उपस्थित नही होने की जानकारी दी गयी। उन्होंने जेवर ब्लाक को डार्क श्रेणी से मुक्त कराने के लिए प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया। इसी प्रकार दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर द्वारा दादरी से पिलखुआ रोड के चौडीकरण कराने की बात कही। माननीय सांसद सुरेन्द्र नागर ने विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध मे ग्रामीणो की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रभारी मंत्री ने माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक का सफल संचालन करते हुये मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जिला योजना में प्रस्तावित की जा रही सभी विकास कार्यक्रमों पर विस्तार परक रूप से प्रकाश डाला गया।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वर्ष 2017-2018 के लिए जो जिला योजन स्वीकृत की गयी है, उसके तहत सभी विकास कार्यक्रमों को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में होने वाले प्रत्येक विकास कार्यक्रमों के संचालन मे स्थानीय जन प्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त किया जायेगा और संचालित कार्यक्रमों के सम्बन्ध मे विभागीय अधिकारियों के द्वारा उन्हें समय समय पर सूचनायें उपलब्ध करायी जायेगी।
जिला योजना के तहत कृषि विभाग को 18 लाख 23 हजार, लघु सिंचाई 129 लाख 95 हजार, पशुपालन 172 लाख 52 हजार, दुग्ध विकास 412 लाख 29 हजार, वन 314 लाख 18 हजार, ग्राम्य विकास 171 लाख 53 हजार, पंचायती राज 1369 लाख, सौर उर्जा 28 लाख 40 हजार, खादी एवं ग्रामोद्योग 1 लाख, लोकनिर्माण 6549 लाख 79 हजार, पूल्ड आवास 200 लाख, पर्यावरण 5 लाख, पर्यटन 30 लाख, बेसिक शिक्षा 123 लाख 20 हजार, माध्यमिक शिक्षा 9 लाख, युवा कल्याण 1 लाख, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य 613 लाख, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा 155 लाख, होम्योपेथिक चिकित्सा 122 लाख 70 हजार, समाज कल्याण 1121 लाख 54 हजार, अनुसूचित जाति कल्याण 115 लाख 63 हजार, पिछड़ा वर्ग 12 लाख 25 हजार, अल्पसंख्यक 3 लाख, महिला कल्याण 30 लाख, दिव्यांग कल्याण 2 लाख 48 हजार, औद्योगिक प्रशिक्षिण 110 लाख, जल निगम 787 लाख 25 हजार, बाल विकास 591 लाख 6 हजार, नलकूप 25 लाख 20 हजार, प्रावैधिक शिक्षा 137 लाख 80 हजार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए 5 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशा0 कुमार विनीत, वित्त एवं राजस्व घनश्याम सिंह, भू0अ0 अधर किशोर मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग भार्गव, डीएफओ गिरीश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी डॉ रामआसरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार यादव, अधीक्षंण अभियंता विद्युत मुकुल सिंघल तथा अन्य अधिकारी गण तथा जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति के नामित सदस्यो के द्वारा भाग लिया गया।-राकेश चौहान सूचनाधिकारी