ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किए 28.76 करोड़ रुपए के 21 टेंडर, पढ़े पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने क्षेत्र में निर्माण एवं विकास कार्यों, उद्यानीकरण, कम्पोजिट टेन्डर, विद्युत आपूर्ति, सड़कों के निर्माण इत्यादि आवश्यक कार्यो को करने के लिए टेंडर जारी किए है। जिससे कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में किसी भी स्थिति में विकास कार्य वाधित न हो ।

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आवश्यक निर्माण, विकास कार्य एवं आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यों के लिए 21 अलग अलग टेंडर जारी किये है और 28.76 करोड़ रुपये मंजूर किये है।

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सभी निर्माण कार्यों के शुभारंभ के लिए 2 महीने की समयसीमा रखी गई है। इन जारी किये गए टेंडरों में सड़कों के निर्माण, बरात घर की मरम्मत एवं पेंटिंग, सड़कों को चौड़ा करने और ग्रीनबेल्ट बनाने इत्यादि कार्य किये जाएंगे।

Share