दादरी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (18/01/2022): बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए और चुनाव आयोग के आदेश पर इस बार चुनाव में सभी प्रकार की सभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद आए दिन सियासी पार्टियों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का मामला देखने को मिल रहा है ।

हाल ही में दो दिन पहले सीएम भूपेश बघेल , नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक व अन्य कई समर्थकों द्वारा आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

और अब इसी क्रम में दादरी के विधायक व भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर के खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस व आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

विधायक तेजपाल नागर ने बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर में ढोल-नगाड़ों के साथ प्रचार अभियान किया। और इस दौरान सैकड़ों लोग उनके साथ वहां उपस्थित रहे। कोरोना गाइडलाइंस और आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया गया।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि विधायक तेजपाल नागर द्वारा रैली में कोरोना गाइडलाइंस और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर थाना बिसरख में उन के खिलाफ धारा 188 , 268 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share