ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रेल विहार में स्वच्छता पर प्रतियोगिता का किया आयोजन, बच्चों ने वेस्ट से बनाये सजावटी उत्पाद

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा वन स्थित रेल विहार के बच्चों ने वेस्ट से कई सजावटी उत्पाद बनाकर बड़ों को ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने की बड़ी सीख दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने बेकार पड़े सामानों से गमले, फ्रूट व फ्लॉवर बास्केट, डॉल, मिकी माउस जैसे कई आकर्षक उत्पाद बना दिए, जिनसे आप घर को सजा सकते हैं।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग और ग्रेटर नोएडा के स्वच्छता अभियान से जुड़ी संस्था फीडबैक फाउंडेशन ने 3 आर सिद्धांत (रिड्यूस, रीसाइकिल व रीयूज ) विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बड़ी तादात में बच्चों ने हिस्सा लिया और पुरानी वस्तुओं से सजावटी उत्पाद तैयार किए। रेल विहार आरडब्ल्यूए ने इन बच्चों को 26 जनवरी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जनस्वास्थ्य विभाग व फीडबैक फाउंडेशन की टीम ने रेल विहार के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। टीम ने बताया कि पुराने व बेकार पड़े समानों का उपयोग कर हम किस तरह पर्यावरण में बढ़ रहे अपशिष्ट को कम कर सकते हैं और इनसे पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोक सकते हैं। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने ग्रेनो को साफ, सुंदर बनाने में सहयोग दें ।

Share